लाइव न्यूज़ :

Bypolls Election 2025: मिल्कीपुर सीट पर हो रहा उपचुनाव के लिए मतदान, तमिलनाडु के इरोड ईस्ट में वोटिंग शुरू; 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

By अंजली चौहान | Updated: February 5, 2025 07:50 IST

Bypolls Election 2025 Live: कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा

Open in App

Bypolls Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। बुधवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है और वोटरों का मतदाता केंद्र पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।  वहीं, तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) में मतदान किया जा रहा है। 

अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर में उपचुनाव का महत्व

गौरतलब है कि इस सीट पर 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस सीट पर अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित इस सीट पर 3,70,829 मतदाता हैं।

हालांकि, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है।रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर में उपचुनाव का महत्व पिछले साल फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा नेता अवधेश प्रसाद की अप्रत्याशित जीत के बाद बढ़ गया है। यह जीत अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के कुछ ही महीने बाद मिली थी। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज से मिल्कीपुर में निर्धारित बूथों पर मतदान दल भेजे गए हैं।

सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कुल 255 मतदान केंद्र और 414 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 210 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी। 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जिनमें नौ फ्लाइंग स्क्वॉड, नौ स्टेटिक सर्विलांस टीमें, छह वीडियो सर्विलांस टीमें, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं।

मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की मदद से कराया जाएगा। मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 1,92,984 पुरुष, 1,77,838 महिलाएं और सात थर्ड जेंडर मतदाता वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं। इसके अलावा, इस चुनाव में 4,811 व्यक्ति पहली बार मतदान करेंगे। बसपा ने जहां चुनाव से बाहर होने का फैसला किया है, वहीं कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन दे रही है। इस बीच, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है।

2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से जीत के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की शुरुआत हुई थी। सपा जहां अपना गढ़ बरकरार रखना चाहती है, वहीं भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार के बाद अपनी जमीन वापस पाने के मौके के तौर पर देख रही है। गौरतलब है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र था, जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।

इरोड (पूर्व) उपचुनाव

एक रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी AIADMK और भाजपा ने 5 फरवरी के उपचुनाव से बाहर रहने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें चिंता थी कि सत्तारूढ़ DMK मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अत्यधिक मौद्रिक प्रभाव का इस्तेमाल करेगी, जैसा कि फरवरी 2023 के चुनावों में हुआ था, जहां विपक्षी दलों ने दावा किया था कि वे अपने कार्यालयों तक ही सीमित हैं।

एआईएडीएमके और भाजपा के अनुपस्थित रहने के बाद यह उपचुनाव डीएमके के लिए आसान जीत प्रतीत होता है। इसके उम्मीदवार वी सी चंद्रकुमार- जो पहले विजयकांत की डीएमडीके से आए थे- नाम तमिझार काची की एम के सीतालक्ष्मी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिद्वंद्वी हैं।

प्रमुख विपक्षी दलों की अनुपस्थिति ने डीएमके को वित्तीय और मानव संसाधन दोनों को संरक्षित करने की अनुमति दी है। यह दो साल के भीतर इरोड (पूर्व) में दूसरा उपचुनाव है। कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा की मृत्यु के बाद इस सीट पर पहले 2023 में चुनाव लड़ा गया था, जिसके कारण उनके पिता ई वी के एस एलंगोवन चुनाव जीते थे। दिसंबर 2024 में एलंगोवन के निधन के बाद, डीएमके ने उपचुनाव लड़ने में रुचि दिखाई, जिससे कांग्रेस को सीट छोड़नी पड़ी।

टॅग्स :उपचुनावअयोध्यासमाजवादी पार्टीBJPTamil Nadu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की