लाइव न्यूज़ :

Bypolls Chunav 2024 Dates: 13 राज्य और 49 विधानसभा सीट पर उपचुनाव?, 3 लोकसभा सीट पर भी पड़ेंगे वोट, जानें किस-किस राज्य में मतदान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 15, 2024 13:16 IST

Bypolls Chunav seat 2024 Dates: उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Open in App
ठळक मुद्देBypolls Chunav seat 2024 Dates: निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा।Bypolls Chunav seat 2024 Dates: तीन लोकसभा और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा।Bypolls Chunav seat 2024 Dates: केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट है।

Bypolls Chunav seat 2024 Dates: निर्वाचन आयोग (ईसी) आज यानी मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन कर बड़ी घोषणा करने जा रहा है। आयोग तीन लोकसभा और 47 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है जो विभिन्न कारणों से खाली हैं। लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं, उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था।

Bypolls Lok Sabha Chunav 2024 Dates: तीन लोकसभा सीट पर उपचुनाव-

केरल में वायनाड

महाराष्ट्र में नांदेड़

पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट।

नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है।निर्वाचन आयोग (ईसी) आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।

Bypolls Chunav 47 assembly seat 2024 Dates: 47 सीट पर उपचुनाव-

1. उत्तर प्रदेशः 10 सीट

2. राजस्थानः 7 सीट

3. पश्चिम बंगालः 06

4. असमः 5 सीट

5. पंजाबः 04 सीट

6. बिहारः 04

7. कर्नाटकः 03

8. केरलः 03

9. मध्य प्रदेशः 02 सीट

10. सिक्किमः 02

11. गुजरातः 01

12. उत्तराखंडः 01

13. छत्तीसगढ़ः 01

निर्वाचन आयोग चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी की घोषणा के लिए यहां अपराह्न साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने वाला है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है।

उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

हालांकि अभी उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। सीसामऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मामले में जेल जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है। अन्‍य नौ सीट विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं।

असम में सामागुड़ी, बेहली, धोलाई, सिदली और बोंगाईगांव विधानसभा सीट, निवर्ममान विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हो गई हैं। इनमें से सिर्फ समागुड़ी सीट कांग्रेस के पास थी, जबकि शेष सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के पास थीं।

पंजाब में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उपचुनावों होने वाला है। निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के इस साल हुए आम चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। राजस्थान में झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर सीटें लोकसभा चुनाव में विधायकों के निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थीं। सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन और रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के कारण खाली हुई थी। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है।

सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट क्रमश: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। शिवराज केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, जबकि रावत विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें राज्य का वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।

टॅग्स :उपचुनावचुनाव आयोगविधानसभा चुनावउत्तर प्रदेशबिहारराजस्थानMadhya Pradeshकेरलकर्नाटकगुजरातपश्चिम बंगालअसमसिक्किममहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024झारखंड विधानसभा चुनाव 2024कांग्रेसपंजाबRajiv KumarPunjab
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...