उपचुनाव: विधानसभा की दो सीटों के लिये मेघालय कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
By भाषा | Updated: October 2, 2021 23:25 IST2021-10-02T23:25:06+5:302021-10-02T23:25:06+5:30

उपचुनाव: विधानसभा की दो सीटों के लिये मेघालय कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
शिलांग, दो अक्टूबर मेघालय में 30 अक्टूबर को विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं जबकि एक सीट पर उम्मीदवार का चयन अभी बाकी है। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य चुनाव समिति तीसरे उम्मीदवार पर भी यथाशीघ्र फैसला करेगी।
मौजूदा विधायकों के निधन के बाद तीन सीटों - मावरिंगकेंग, राजाबाला और मावफलांग के लिए उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।
सूत्र ने कहा, “राजाबाला और मावफलांग सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि मावरिंगकेंग पर फैसला लिया जाना बाकी है।”
उन्होंने कहा कि एमपीसीसी तीन उम्मीदवारों का नाम मंजूरी के लिए अखिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।
राज्य चुनाव समिति की बैठक के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर, एमपीसीसी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विंसेंट एच पाला ने कहा, “आज हमने दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का फैसला किया है और ब्लॉक कांग्रेस समितियों और जिला इकाइयों से सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद जल्द ही तीसरे उम्मीदवार पर फैसला करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।