पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का घोषणा कर दी है। यहां 10 जुलाई को वहां मतदान होगा। यह विधानसभा सीट जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। इसके बाद अब आयोग चुनाव को लेकर सूचना जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के तरफ से बताया गया है कि रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन शुरू होगा।
इससे पहले यहां चुनाव करवाए जाने को लेकर 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद 24 जून को नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी। उसके बाद 26 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस करवा सकेंगे। वहीं, मतदान की तारीख 10 जुलाई तय की गई है। इसके बाद 13 जुलाई को होगी मतगणना होगी। बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट से विधायक बीमा भारती ने 10 अप्रैल को विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण विधायकी छोड़ी थी। बिहार विधानसभा सचिवलाय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी किया था। उसके बाद वह पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ी, लेकिन वह अपना जमानत भी नहीं बचा पाई और बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।