उपचुनाव मतगणना: खंडवा लोकसभा और रैगांव विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार आगे
By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:45 IST2021-11-02T10:45:00+5:302021-11-02T10:45:00+5:30

उपचुनाव मतगणना: खंडवा लोकसभा और रैगांव विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार आगे
भोपाल, दो नवंबर मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरणी से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार पाटील कांग्रेस प्रत्याशी पुरणी से 8622 मतों से आगे हैं। रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रतिमा बागरी कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा से 936 मतों से आगे हैं, जबकि पृथ्वीपुर और जोबट से मतगणना के रुझान मिलना बाकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।