लाइव न्यूज़ :

By Election Result 2025: उप चुनावों में नेकां की हार, पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर ने बडगाम और नगरोटा में भाजपा की देवयाणी राणा ने मारी बाजी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 14, 2025 16:22 IST

By Election Result 2025: बडगाम में पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद को 4478 मतों से हराया।

Open in App
ठळक मुद्देBy Election Result 2025: विधानसभा में प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करेगा।By Election Result 2025: अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रतिनिधि भी शामिल थे।By Election Result 2025: अभियान में उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल न किया जाए।

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बडगाम सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरोटा सीट पर जीत हासिल की। बडगाम में पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद को 4478 मतों से हराया। उपचुनावों में सबसे प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में से एक इस निर्वाचन क्षेत्र में 17 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें अपनी पार्टी और अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने बताया कि मतदाताओं ने निर्वाचन क्षेत्र में जवाबदेही और बदलाव को चुना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बदलाव और जवाबदेही के लिए वोट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बडगाम जिला, जिसे उन्होंने पिछले एक साल में नजरअंदाज किया था, अब विधानसभा में प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करेगा।

इस सीट पर दरअसल नेकां के आंतरिक मतभेदों के बीच पीडीपी के अभियान ने गति पकड़ी थी। वरिष्ठ शिया नेता और तीन बार विधायक और अब श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने आरक्षण उप-समिति की रिपोर्ट के कार्यान्वयन में देरी, स्मार्ट बिजली मीटरों की समस्या और राज्य का दर्जा व अनुच्छेद 370 पर कथित तौर पर पीछे हटने का हवाला देते हुए, नेकां उम्मीदवार के लिए प्रचार करने से सार्वजनिक रूप से इनकार कर दिया था। रूहुल्लाह ने अनुरोध किया था कि नेकां के अभियान में उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल न किया जाए।

परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बडगाम में जीत का जश्न मनाया। दूसरी ओर नगरोटा में, भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के हर्ष देव सिंह को 24647 मतों के अंतर से हराया। इस सीट पर पहले उनके पिता दिवंगत देवेंन्द्र सिंह राणा जो केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह राणा के भाई का कब्जा था।

उनके चले जाने के बाद अब उनकी बेटी ने अपने पिता द्वारा बोई गई फसल को ही काटा है। नेकां उम्मीदवार शमीम बेगम लगभग 10,000 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा ने 31 अक्टूबर, 2024 को अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया। उनकी जीत को जम्मू क्षेत्र में भाजपा की निरंतर उपस्थिति का प्रतीक बताया जा रहा है।

बडगाम उपचुनाव मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ था, जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में गंदरबल और बडगाम दोनों सीटें जीती थीं और गंदेरबल का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया था। देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद नगरोटा उपचुनाव हुआ।

टॅग्स :उपचुनावजम्मू कश्मीरचुनाव आयोगउमर अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो