उपचुनाव : बिहार की कुशेश्वर स्थान पर जद (यू) का कब्जा बरकरार

By भाषा | Updated: November 2, 2021 15:50 IST2021-11-02T15:50:47+5:302021-11-02T15:50:47+5:30

By-election: JD(U) retains Kusheshwar seat in Bihar | उपचुनाव : बिहार की कुशेश्वर स्थान पर जद (यू) का कब्जा बरकरार

उपचुनाव : बिहार की कुशेश्वर स्थान पर जद (यू) का कब्जा बरकरार

पटना, दो नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने मंगलवार को कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।

जनता दल (यू) के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत मिले, जबकि राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। अमन भूषण हजारी के पिता की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।

इस बीच, तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से करीब 2,000 मतों से पीछे चल रहे हैं। तारापुर में विधायक मेवा लाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।

तारापुर में मतगणना की गति धीमी है और दोपहर बाद तीन बजे तक 29 में से केवल 14 राउंड की मतगणना ही हो सकी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By-election: JD(U) retains Kusheshwar seat in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे