मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर उपचुनाव, अपराह्न तीन बजे तक 69.5 मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2021 06:06 PM2021-04-17T18:06:10+5:302021-04-17T18:06:10+5:30

By-election in Serchhip assembly seat of Mizoram, 69.5 polling till 3 pm | मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर उपचुनाव, अपराह्न तीन बजे तक 69.5 मतदान

मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर उपचुनाव, अपराह्न तीन बजे तक 69.5 मतदान

आइजोल, 17 अप्रैल मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सभा सीट पर शनिवार को जारी उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक कुल 19 हजार से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से 69.5 प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शुरुआत में धीमा रहा। पूर्वाह्न करीब 11 बजे इसने गति पकड़ी।

सेरछिप उपचुनाव में 10,329 महिलाओं समेत कुल 19,520 पंजीकृत मतदाता हैं, जो सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जेडपीएम और कांग्रेस उम्मीदवार सहित छह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि सभी 29 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।

उन्होंने कहा कि मतदान शाम सात बजे तक चलेगा। इससे पहले मतदान का कार्यक्रम सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था।

कुछ राजनीतिक दलों ने धार्मिक बाध्यताओं के चलते निर्वाचन आयोग से मतदान की तारीख बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने आयोग से मतदान की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।

इस सीट से विधायक ललडूहोमा को दल-बदल रोधी कानून के तहत नवंबर 2020 में अयोग्य करार दिया गया था, जिसके चलते उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है।

ललडूहोमा अब जेडपीएम के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं।

उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

एमएनएफ ने पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा पूर्व लोकसभा सदस्य वनललजॉमा को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व छात्र नेता तथा पार्टी महासचिव पी सी ललथलनसांगा किस्मत आजमा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By-election in Serchhip assembly seat of Mizoram, 69.5 polling till 3 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे