By-Election 2024 Updates: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 12 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी?, जानें अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2024 08:16 IST2024-11-23T08:14:52+5:302024-11-23T08:16:16+5:30

By-Election 2024 Updates: पश्चिम बंगाल की नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (अनुसूचित जाति) और मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं।

By-Election 2024 Updates live updates Counting of votes continues on 12 assembly seats of Assam, Gujarat and West Bengal? Know updates? | By-Election 2024 Updates: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 12 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी?, जानें अपडेट

file photo

Highlights ढोलाई सीट के लिए मतों की गिनती रामनगर में अंतर-राज्यीय ट्रक टर्मिनल पर होगी।मतगणना काजलगांव में जिला केंद्र में हो रही है, जबकि बोंगाईगांव के लिए मतगणना बोंगाईगांव कॉलेज में हो रही। विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की ये सीट खाली हुई हैं।

By-Election 2024 Updates: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों की शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि असम में विधानसभा की पांच सीट ढोलाई, समागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। ढोलाई सीट के लिए मतों की गिनती रामनगर में अंतर-राज्यीय ट्रक टर्मिनल पर हो रही है।

सिदली सीट के लिए मतगणना काजलगांव में जिला केंद्र में, जबकि बोंगाईगांव के लिए मतगणना बोंगाईगांव कॉलेज में हो रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की ये सीट खाली हुई हैं।

सामगुरी में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं और भाजपा तथा कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। भाजपा ने बेहाली, सामगुरी तथा धोलाई सीट पर और उसकी गठबंधन सहयोगी दल एजीपी (असम गण परिषद) तथा यूपीपीएल ने क्रमशः बोंगाईगांव तथा सिदली सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं । कांग्रेस पांचों सीट पर चुनाव लड़ रही है।

उपचुनाव में 75.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। वहीं गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना भी होगी। वाव विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जगना गांव के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मतगणना केंद्र पर करीब 160 निर्वाचन अधिकारी और गुजरात पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 400 कर्मियों को तैनात किया गया है। इस सीट पर उपचुनाव में 70.55 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की छह सीट पर भी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार को होगा। कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच चुनाव परिणाम काफी चर्चा में हैं। बंगाल की नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (अनुसूचित जाति) और मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं।

बंगाल की छह सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था और मतदान प्रतिशत 69.29 रहा था। आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिन सीट पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से पांच सीट टीएमसी का गढ़ मानी जाती हैं जबकि मदारीहाट पर 2021 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

Web Title: By-Election 2024 Updates live updates Counting of votes continues on 12 assembly seats of Assam, Gujarat and West Bengal? Know updates?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे