मध्य प्रदेश में 100 हाई-टेक गौशाला बनवाएंगे कारोबारी कुमार मंगलम बिरला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 01:33 PM2019-08-09T13:33:45+5:302019-08-09T13:33:45+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को घोषणा की है कि जाने-माने कारोबारी कुमार मंगलम बिरला ने राज्य में 100 हाई-टेक गौशालाएं बनवाए जाने पर हामी भर दी है।

Businessman Kumar Mangalam Birla to build 100 high-tech gaushalas in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में 100 हाई-टेक गौशाला बनवाएंगे कारोबारी कुमार मंगलम बिरला

कुमार मंगलम बिरला (फाइल फोटो)

Highlightsकारोबारी कुमार मंगलम बिरला ने राज्य में 100 हाई-टेक गौशालाएं बनवाने पर हामी भर दी है।सीएम कमलनाथ मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए मुंबई गए हुए हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को घोषणा की है कि जाने-माने कारोबारी कुमार मंगलम बिरला ने राज्य में 100 हाई-टेक गौशालाएं बनवाने पर हामी भर दी है। आगामी 18 महीनों में ग्रुप के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से निवेश किया जाएगा। सीएम कमलनाथमध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए मुंबई गए हुए हैं जहां उन्होंने बिरला के साथ बैठक के बाद ये घोषणा की।

मध्य प्रदेश में नई गौशालाओं का निर्माण कांग्रेस के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है। जनवरी में कांग्रेस सरकार ने घोषणा की थी कि अगले चार महीने में एक हजार गौशालाएं बनाएगी और सड़कों पर घूम रही करीब एक लाख गायों को वहां बसाया जाएगा। हालांकि गौशालाएं बनाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। सरकार का कहना है कि गौशालाओं के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने दो महीने पहले गौशाल प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। सीएम ने सुझाव दिया था कि अप्रवासी भारतीयों को गौशाला के लिए दान करना चाहिए जिससे 300 करोड़ के प्रोजेक्ट में मदद मिल सके।

Web Title: Businessman Kumar Mangalam Birla to build 100 high-tech gaushalas in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे