आगरा में घने कोहरे की वजह से बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:39 IST2021-01-28T21:39:44+5:302021-01-28T21:39:44+5:30

Bus crushes two motorcycle riders due to dense fog in Agra | आगरा में घने कोहरे की वजह से बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा

आगरा में घने कोहरे की वजह से बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा

आगरा, 28 जनवरी आगरा में बृहस्पतिवार की सुबह कोहरा की वजह से आगरा-फिरोजाबाद राजमार्ग पर एक बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के दौरान बस बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी दिशा में चली गयी। चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के झरना नाले से यात्रियों से भरी निजी बस आगरा से फिरोजाबाद की ओर जा रही थी। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य थी। बस ने आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी और डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी दिशा में पहुंच गयी।

थाना एत्माद्दौला के इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि घायल अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus crushes two motorcycle riders due to dense fog in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे