लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीरः बुरहान वानी ने लील डाली घाटी की खुशियां, पर्यटन से जुड़े लोगों की कमर टूटी

By सुरेश डुग्गर | Updated: July 8, 2019 16:41 IST

पिछले तीन सालों से यह असर नजर आ रहा है जिसमें इस बार अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नाम पर की गई रोडबंदी और रेलबंदी ने भी अपना तड़का लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देघाटी में हिंसा की वजह से पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है।आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में सिर्फ़ 10 लाख 20 हज़ार लोग आए थे।

जम्मू, 8 जुलाईः कश्मीरियों के लिए यह एक कड़वे सच के माफिक है कि हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी उनकी खुशियों को लील चुका है। सबसे अधिक और बुरा असर पर्यटन उद्योग से जुडे़ लोगों की रोजी रोटी पर पड़ा है जो दाने दाने को मोहताज होने लगे हैं। फिलहाल यह असर अभी लंबा चलेगा इसे तो अब सरकारी तौर पर भी माना गया है। पिछले तीन सालों से यह असर नजर आ रहा है जिसमें इस बार अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नाम पर की गई रोडबंदी और रेलबंदी ने भी अपना तड़का लगाया है।

सरकार ने माना है कि लंबे अरसे से अमन तलाश रहा कश्मीर के बिगड़े माहौल का असर उसकी माली सेहत पर भी पड़ रहा है। घाटी में हिंसा की वजह से पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। जम्मू-कश्मीर सरकार के ताज़ा आर्थिक सर्वे का अनुमान कुछ ऐसा ही है।

सरकारी रिपोर्ट कहती है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में सिर्फ़ 10 लाख 20 हज़ार लोग आए थे। इनमें से भी 5 लाख 20 हजार लोग अमरनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालु थे। घाटी के बिगड़े हालात के कारण 2016 से लेकर अभी तक जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 50 हज़ार करोड़ का नुक़सान हुआ है।

पिछले तीन साल के आंकड़ों को ही देखें तो हिंसा के कारण जम्मू कश्मीर का पर्यटन उद्योग कितना चौपट हो गया और इसके पीछे हिंसा और पत्थरबाज़ी की घटनाएं जिम्मेदार हैं। साल 2015 में क़रीब 13 लाख लोग कश्मीर की वादियों का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में कश्मीर में पर्यटकों की संख्या 55 परसेंट कम हो गई।

यानी 2016 में हालात ख़राब हुए तो पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा घट गई। इस तरह से 2016 की दूसरी तिमाही में कुल 752 लाख रुपये की आमदनी का नुकसान हुआ जबकि इसी दौरान 2015 में 936.89 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। यानी घाटी के बिगड़े के हालात की वजह से राज्य की पर्यटन से होने वाली कमाई 80 परसेंट तक कम हो गई। हालात ज्यादा तब बिगड़ी जब 8 जुलाई 2016 को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

जम्मू कश्मीर सरकार की इकॉनामिक्स सर्वे की रिपोर्ट कहती है कि घाटी के हालात बिगड़ने की वजह से साल 2016 में अकेले कश्मीर घाटी के उद्योगों को 13 हज़ार करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ था। यही नहीं ख़ुद का रोज़गार करने वाले लोगों को 276 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ। जबकि नौकरी करने वाले लोगों को 168 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तथा दूसरे धंधे में लगे लोगों को 190 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ।

ऐसा भी नहीं है बुरहान वानी की मौत से होने वाले नुक्सान का सिलसिला थम गया हो बल्कि यह अभी भी जारी है। इस महीने की 8 तारीख को तीन साल हो गए हैं और यह चिंता अभी भी बनी हुई हे कि इसका असर लंबा चलेगा क्योंकि अब अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नाम पर रोडबंदी तथा रेलबंदी भी पर्यटन को लील गई है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरबुरहान वानी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर