नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंधमारी, बाइक सवार दो अज्ञात शख्स सीएम के बेहद करीब पहुंचे, पुलिस दोनों संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 15, 2023 12:28 PM2023-06-15T12:28:43+5:302023-06-15T12:38:45+5:30

नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेधमारी हो गई। यह घटना मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान 1, अणे मार्ग पर हुई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात शख्स उनके बेहद करीब पहुंच गये, जब वे सुबह की सैर कर रहे थे।

Burglary in the security of Nitish Kumar, two unknown bike riders came very close to the CM, the police is questioning both the suspects | नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंधमारी, बाइक सवार दो अज्ञात शख्स सीएम के बेहद करीब पहुंचे, पुलिस दोनों संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंधमारी, बाइक सवार दो अज्ञात शख्स सीएम के बेहद करीब पहुंचे, पुलिस दोनों संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

Highlightsनीतीश कुमार की सुरक्षा में सेधमारी, बाइक सवार दो अज्ञात शख्स उनके बेहद करीब पहुंच गयेघटना मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान 1, अणे मार्ग पर हुई, जहां वे सुबह की सैर कर रहे थेपटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर अज्ञात बाइक सवारों से पूछताछ कर रहे हैं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेधमारी हो गई। यह घटना मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान 1, अणे मार्ग पर हुई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात शख्स उनके बेहद करीब पहुंच गये, जब वे सुबह की सैर कर रहे थे। खबरों के अनुसार मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन अलर्ट मोड में आ गये और दोनों बाइक सवार को फौरन अपने घेरे में लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुरक्षित किया।

लेकिन यह खबर सुरक्षाकर्मियों द्वारा फौरन वायरलेस पर प्रसारित कर दी गई, जिसके बाद पटना पुलिस भी फौरन सक्रिय हो गई और मौके पर आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के पीछे "लहरिया कट बाइक गैंग" का हाथ बताया जा रहा है।

मौके पर मौजूद पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वो किस इरादे से इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे सुरक्षा कवच को भेदते हुए उनके बेहद करीब पहुंच गये।

खबरों के अनुसार बाइक सवार दोनों अज्ञात बेहद तेज रफ्तार में नीतीश कुमार के करीब में आ गये। मौके की नजाकत को भांपते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही अलर्ट हो गये और उनकी पहुंच से दूर होने के लिए डिवाइडर पर कूद पड़े।

मालूम हो कि बीते कुछ महीनों से पटना में लगातार बाइक से चोरी और छीनैती की घटनाएं हो रही हैं। बिहार पुलिस द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे के बीच पटना की सड़कों पर अक्सर महिलाओं से स्नैचिंग की वारदात सामने आ रही हैं।

पुलिस महानिदेश आरएस भट्टी लगातार पुलिस को मुस्तैद करने में लगे हुए लेकिन बावजूद अपराधियों के मनोबल पर पुलिस के भय का कोई असर दिकाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि पटना बिहार की राजधानी होने के बावजूद अपराध के लिहाज से भयमुक्त नहीं माना जाता है।

Web Title: Burglary in the security of Nitish Kumar, two unknown bike riders came very close to the CM, the police is questioning both the suspects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे