बुंदेलखंड़ : महिला हिंसा रोंकने के लिए गुलाबी गैंग ने गठित किया 'झपट्टामार' दल

By भाषा | Updated: February 21, 2021 18:24 IST2021-02-21T18:24:14+5:302021-02-21T18:24:14+5:30

Bundelkhand: Gulabi gang constitutes 'Jhappattamar' team to stop female violence | बुंदेलखंड़ : महिला हिंसा रोंकने के लिए गुलाबी गैंग ने गठित किया 'झपट्टामार' दल

बुंदेलखंड़ : महिला हिंसा रोंकने के लिए गुलाबी गैंग ने गठित किया 'झपट्टामार' दल

महोबा (उप्र), 21 फरवरी तीन धड़ों में बंट चुका बुंदेलखंड़ का महिला संगठन 'गुलाबी गैंग' एक बार फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। सुमन सिंह चौहान की अगुआई वाले धड़े ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए महोबा जिले में 60 महिलाओं का एक 'झपट्टामार' दल गठित किया है, जो घरेलू या बाहरी हिंसा करने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करेगा।

गुलाबी महिला उत्थान समिति (पंजीकृत) की मुखिया सुमन सिंह चौहान ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनकी अगुआई वाले गुलाबी गैंग ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही घरेलू या बाहरी हिंसा रोकने के लिए एक 60 सदस्यीय 'झपट्टामार' दल गठित किया है।

उन्होंने कहा कि यह झपट्टामार दल स्कूल, कॉलेजों, मंदिर, हाट-बाजार या घर-आंगन में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकेगा और हिंसा करने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्रवाई करवाएगा।

बकौल सुमन चौहान, "60 महिलाओं के ग्रुप में से 20 महिलाएं (10-10) दो तहसीलों चरखारी व कुलपहाड़ में तैनात की गई हैं और 20 महिलाओं का जत्था जिला मुख्यालय में रहेगा, जबकि 20 महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र तैनात किया गया है।"

गौरतलब है कि एक दशक पूर्व बुंदेलखंड़ का महिला संगठन 'गुलाबी गैंग' देश-विदेश में अपनी आक्रामक कार्य शैली के लिए चर्चित रहा। इस संगठन से प्रभावित होकर फ़िल्म निर्माता अभिनव सिन्हा ने 'गुलाब गैंग' नामक फ़िल्म बनाई थी। लेकिन, यह संगठन फिलहाल तीन धड़ों संपत पाल (बांदा), सुमन सिंह चौहान (महोबा) और कानपुर की आशा निगम में बंटकर निष्क्रिय हो गया। अब एक बार फिर यह सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bundelkhand: Gulabi gang constitutes 'Jhappattamar' team to stop female violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे