बैल बूचड़खाना ले जा रहे व्यक्ति की लोगों ने पिटाई की : पुलिस

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:49 IST2020-12-07T23:49:24+5:302020-12-07T23:49:24+5:30

Bullock slaughterhouse man beaten by people: police | बैल बूचड़खाना ले जा रहे व्यक्ति की लोगों ने पिटाई की : पुलिस

बैल बूचड़खाना ले जा रहे व्यक्ति की लोगों ने पिटाई की : पुलिस

जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान के अलवर जिले में एक बैल को कथित तौर पर बूचड़खाने ले जा रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी में शनिवार को तीन लोग बैल लेकर जा रहे थे। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकडने की कोशिश की तो दो लोग भाग गए जबकि एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पकड़े गये व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया। आरोपी अंसार को गौवंध पशु अधिनियम के तहत शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहे चार व्यक्तियों को भी रविवार को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bullock slaughterhouse man beaten by people: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे