ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 100 नंबर पर फोन करके दी थी सूचना, 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

By स्वाति सिंह | Updated: July 18, 2018 10:21 IST2018-07-18T10:21:26+5:302018-07-18T10:21:26+5:30

इस इमारत में लगभग 40 लोगों के दबें होने की आशंका है। इसके साथ ही 3 लोगों का शव बरामद हुआ है

Building collapse in Greater Noida's Shah Beri village: Search and rescue operation is underway; people thought Its Earthquake | ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 100 नंबर पर फोन करके दी थी सूचना, 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 100 नंबर पर फोन करके दी थी सूचना, 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

नई दिल्ली, 18 जुलाई: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के पास शाहबेरी में मंगलवार देर रात एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत और उससे सटी एक और इमारत देखते ही देखते मिनटों में धराशायी हो गई। इस इमारत में लगभग 40 लोगों के दबें होने की आशंका है। इसके साथ ही 3 लोगों का शव बरामद हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो इस घटना के संबंध में बिल्डर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है।





 खबरों कि मानें तो घटनास्थल के पास ही रहने वाले चश्मदीद ने बताया कि जब इमारत के ढ़हने की आवाज आई तो उन्हें लगा जैसे भूकंप आया हो। लेकिन जब लोगों ने बाहर जाकर देखा तो तो दो इमारत धराशायी हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी। तकरीबन 45 मिनट के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।  

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 2 इमारतें गिरीं, 2 की मौत, रेस्क्यू अब भी जारी, 50 लोगों के फंसने की आशंका 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहबेरी से सटे कई इलाकों में कई अवैध इमारतों का निर्माण हो रहा है। वह सारी इमारतें बिना किसी नक्शे बनाई जा रही हैं। और ना ही किसी आर्किटेक्ट की सलाह ली गई है। जिसके कारण वहां कि कई ऐसी इमारतें हैं जो भूकंप या अन्य कोई आपदा झेलने की क्षमता नहीं रखता। सेसे में शाहबेरी जैसी दुर्घटना होना कोई बड़ी बात नहीं है और आगे भी ऐसी यहां इस प्रकार की दुर्घटनाएं का डर बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: 30 साल पहले किया था रेप, यूज्ड कंडोम से इस तरह हुई आरोपी की पहचान

बता दें कि शाहबेरी में यह घटना रात के करीब 9 बजे की है। संकरी गली होने के कारण एनडीआरएफ की टीम और एम्बुलेंस को पहुंचने में भी काफी वक्त लगा था। खबरों के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद एक जीसीबी और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच पाए थे, अभी फिलहाल वहां बचाव दल का काम जारी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Building collapse in Greater Noida's Shah Beri village: Search and rescue operation is underway; people thought Its Earthquake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे