Budget 2025: संसद में आज से बजट सत्र शुरू, 16 विधेयकों को पेश करेगी सरकार; वक्फ और इमीग्रेशन समेत ये है पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Updated: January 31, 2025 09:40 IST2025-01-31T09:40:16+5:302025-01-31T09:40:34+5:30

Budget 2025: जट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा और दोनों सदन 4 अप्रैल को सत्र के समापन के साथ अवकाश के बाद 10 मार्च को फिर से मिलेंगे।

Budget 2025 session starts in Parliament from today government will present 16 bills complete list including Waqf and immigration | Budget 2025: संसद में आज से बजट सत्र शुरू, 16 विधेयकों को पेश करेगी सरकार; वक्फ और इमीग्रेशन समेत ये है पूरी लिस्ट

Budget 2025: संसद में आज से बजट सत्र शुरू, 16 विधेयकों को पेश करेगी सरकार; वक्फ और इमीग्रेशन समेत ये है पूरी लिस्ट

Budget 2025: केंद्र  की मोदी सरकार द्वारा संसद में 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। उससे पहले 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र 2025 शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण से होगी। तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। आज आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 सहित अपने विधायी एजेंडे की रूपरेखा तैयार करेगी। इस बीच, विपक्षी दल मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी जैसी प्रमुख चिंताओं को उठाने के लिए कमर कस रहे हैं। राजनीतिक तनाव और आर्थिक उम्मीदों के बढ़ने के साथ, आगामी बजट 2025 से संसद में तीखी बहस छिड़ने की उम्मीद है, जिससे यह सत्र देश के वित्तीय और नीतिगत दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस सत्र के दौरान विधायी कार्य के 16 और वित्तीय कार्य के तीन मदों की पहचान की गई है। संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार दोनों सदनों के नियमों के अनुसार सदन के पटल पर किसी भी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

संसद में ये विधेयक पेश किए जा सकते है...

वित्त विधेयक, 2025 

विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक, 2025 

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 

आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 

बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2004 

रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 

तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 

विचार और पारित किए जाने वाले विधेयकों की सूची: 

बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 

रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 

तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 

बॉयलर विधेयक, 2024 

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 

मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024

बिल ऑफ लैडिंग विधेयक, 2024

समुद्री मार्ग से माल ढुलाई विधेयक, 2024

 तटीय नौवहन विधेयक, 2024

व्यापारी नौवहन विधेयक, 2004

गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024

वित्तीय कार्य

वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की मांगों पर चर्चा और मतदान तथा संबंधित विनियोग विधेयक का परिचय, विचार और पारित/वापसी।

वर्ष 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों पर चर्चा और मतदान तथा संबंधित विनियोग विधेयक का परिचय, विचार और पारित/वापसी।

वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के दूसरे और अंतिम बैच पर चर्चा और मतदान तथा संबंधित विनियोग विधेयक का परिचय, विचार और पारित/वापसी।

Web Title: Budget 2025 session starts in Parliament from today government will present 16 bills complete list including Waqf and immigration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे