लाइव न्यूज़ :

Budget 2024: रेलवे 3 प्रमुख आर्थिक गलियारों की स्थापना करेगा, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले साल के अंत तक दौड़ेगी पटरियों पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 1, 2024 14:57 IST

भारत में भीड़भाड़ और लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे गलियारे स्थापित किए जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देलॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे गलियारे स्थापित किए जाएंगेवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गलियारों की पहचान पीएम गति शक्ति योजना के तहत की गई हैसुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित करेगा

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बडट 2024 पेश करते हुए कहा कि भारत में भीड़भाड़ और लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे गलियारे स्थापित किए जाएंगे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा ऊर्जा, खनिज और सीमेंट के लिए पहला गलियारा, बंदरगाह कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दूसरा गलियारा और भीड़भाड़ वाले यातायात कम करने के लिए तीसरे गलियारे को स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि रेलवे की मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने के लिए इन परियोजनाओं की पहचान प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत की गई है।

वित्त मंत्री ने कहा, "सरकार रेलवे में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार और लागत कम करनेके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं औरहम इस दिशा में जल्द ही बड़ी उपलब्धि को हासिल करेंगे।"

उन्होंने अपने बजट भाषण में संसद को बताया कि उच्च यातायात गलियारों के परिणामस्वरूप भीड़-भाड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के संचालन में सुधार करने में भी मदद मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों के लिए सुरक्षा और उच्च यात्रा गति होगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा, "माल ढुलाई के लिए समर्पित गलियारों के साथ, ये रेलवे के यह तीन आर्थिक गलियारे हमारी जीडीपी वृद्धि को तेज गति देंगे और लॉजिस्टिक लागत को कम करेंगे।"

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना वंदे भारत ट्रेन के बारे में कहा, "यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम बढ़ाने के लिए 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। वर्तमान में वंदे भारत की पूरे रेल नेटवर्क में 82 स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

इसके साथ वित्त मंत्री ने रेल यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की जल्द शुरूआत करने की बात कही। स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण वर्तमान में चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है, जिसके अगले साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है।

वहीं मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “हमारे पास तेजी से विस्तार करने वाला मध्यम वर्ग है और शहरीकरण का भी तेजी से विकास हो रहा है। मेट्रो रेल और नमो भारत शहरी परिवर्तन के लिए आवश्यक उत्प्रेरक हो सकते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में,सरकार ने भारतीय रेलवे के लिए अभूतपूर्व 2.4 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, जो कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के लिए अब तक का सबसे अधिक आवंटन है।

पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए सरकार ने काफी धन आवंटित किया है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में मोदी सरकार ने रेलवे के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये के सकल बजट का प्रावधान किया था। 

टॅग्स :बजट 2024रेल बजटVande Bharatमोदी सरकारNirmal Sitharamanmodi governmentRailway Budget
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की