Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, GST का रचनाकार बताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 12:04 IST2020-02-01T11:25:51+5:302020-02-01T12:04:30+5:30

Budget 2020: मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली को जुलाई 2017 में जीएसटी लागू का श्रेय है। 

Budget 2020 I pay homage to the visionary leader late Arun Jaitley Nirmala Sitharaman during her | Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, GST का रचनाकार बताया

अरुण जेटली के साथ निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Highlightsजीएसटी संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। घरेलू सौदों पर जीएसटी संग्रह में जनवरी 2019 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2020-21 पेश कर रही हैं। बजट के शुरुआती भाषण में ही उन्होंने दिग्गज नेता अरुण जेटली को याद किया। मोदी सरकार में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह लेने वाली निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देती हूं, वे  जीएसटी के चीफ आर्किटेक्ट रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन पिछले साल हुआ था। मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली को 2017 में जीएसटी लागू का श्रेय है। 

जीएसटी संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ से ऊपर

एक फरवरी 2020 को ही खबर आई कि टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार,  जनवरी माह में जीएसटी संग्रह 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मासिक संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर चला गया है। इससे पहले अप्रैल 2019 में जीएसटी सग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये था। 

राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने जनवरी महीने की शुरुआत में वरिष्ठ कर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करके राजस्व बढ़ाने के कदम उठाने के लिए कहा था। चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घरेलू सौदों पर जीएसटी संग्रह में जनवरी 2019 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

हालांकि, आयात से प्राप्त एकीकृत जीएसटी में तीन प्रतिशत की गिरावट आयी है। यदि आयात से प्राप्त एकीकृत जीएसटी को जोड़ दिया जाये तो जनवरी 2020 के दौरान कुल राजस्व संग्रह में साल भर पहले की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बयान में कहा गया है, "इस बार जनवरी में कुल 1,10,828 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की वसूली 20,944 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,224 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 53,013 करोड़ रुपये और उपकर की वसूली 8,637 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में 23,481 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए। 

इसी प्रकार 824 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से मिले।" आधिकारिक बयान के मुताबिक, जनवरी 2019 में जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था। जनवरी अंत तक दिसंबर के लिए 83 लाख जीएसटीआर3बी रिटर्न दाखिल किये गये। सरकार ने आईजीएसटी से केंद्रीय जीएसटी का 24,730 करोड़ रुपये तथा राज्य जीएसटी का 18,199 करोड़ रुपये निपटाया। इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को निपटान के बाद सीजीएसटी से 45,674 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 46,433 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों के लिये प्रति माह 1.1 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है।

Web Title: Budget 2020 I pay homage to the visionary leader late Arun Jaitley Nirmala Sitharaman during her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे