बजट पर पी चिदंबरम का तंज, यह 'वोट ऑन अकाउंट' नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था 

By भाषा | Published: February 1, 2019 05:43 PM2019-02-01T17:43:18+5:302019-02-01T17:43:18+5:30

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है।

Budget 2019 Reaction p chidambaram says this is not vote on account its account for vote | बजट पर पी चिदंबरम का तंज, यह 'वोट ऑन अकाउंट' नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था 

बजट पर पी चिदंबरम का तंज, यह 'वोट ऑन अकाउंट' नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था 

सरकार की ओर शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट को कांग्रेस ने ‘अकाउंट फॉर वोट (मत पाने के लिए अनुदान)’ करार देते हुए कहा कि घोषणाएं सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं।

पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कहा कि आखिर 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ (लेखानुदान) नहीं बल्कि ‘अकाउंट फॉर वोट’ था।’’ 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है।

पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘आखिर मंत्री जी (पीयूष गोयल) किस दुनिया में रहते हैं। भला 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है?’’ 

Web Title: Budget 2019 Reaction p chidambaram says this is not vote on account its account for vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे