BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH Parinam: उमर अब्दुल्ला को बड़ी बढ़त, गांदरबल में 2281 और बडगाम में 4511 से आगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 8, 2024 10:49 IST2024-10-08T10:48:21+5:302024-10-08T10:49:30+5:30

BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH lead J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर बडगाम में अब्दुल्ला 4511 मतों से जबकि गांदरबल में वह  2281 मतों से आगे हैं।

BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH lead J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live Omar Abdullah big lead ahead by 2281 in Gandagbal and 4511 in Budgam | BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH Parinam: उमर अब्दुल्ला को बड़ी बढ़त, गांदरबल में 2281 और बडगाम में 4511 से आगे

file photo

Highlights इल्तिजा मुफ्ती शुरुआती रुझानों के अनुसार श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट पर पीछे हैं। नेका के बशीर अहमद वीरी से 1,842 से अधिक मतों से पीछे हैं। इरफान सुल्तान पंडितपुरी से 455 मतों से पीछे हैं।

BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH lead J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार को जारी है जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे हैं, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की इल्तिजा मुफ्ती शुरुआती रुझानों के अनुसार श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट पर पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन भी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और हंदवाड़ा सीट पर 390 मतों के मामूली अंतर से आगे हैं, जबकि कुपवाड़ा सीट पर वह पीछे हैं। बडगाम में अब्दुल्ला 4511 मतों से जबकि गांदरबल में वह  2281 मतों से आगे हैं।

   

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, नेका के बशीर अहमद वीरी से 1,842 से अधिक मतों से पीछे हैं। लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल राशिद के भाई शेख खुर्शीद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरफान सुल्तान पंडितपुरी से 455 मतों से पीछे हैं। अपनी पार्टी के संस्थापक अल्ताफ बुखारी भी चानपोरा निर्वाचन क्षेत्र में पीछे हैं, जहां नेकां के मुश्ताक ने बढ़त बना ली है।

Web Title: BUDGAM-GANDERBAL OMAR ABDULLAH lead J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live Omar Abdullah big lead ahead by 2281 in Gandagbal and 4511 in Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे