बीएसएफ ने पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए उपनिरीक्षक को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:45 IST2020-12-02T15:45:59+5:302020-12-02T15:45:59+5:30

BSF pays tribute to sub-inspector martyred in Pakistan firing in Poonch | बीएसएफ ने पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए उपनिरीक्षक को श्रद्धांजलि दी

बीएसएफ ने पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए उपनिरीक्षक को श्रद्धांजलि दी

जम्मू, दो दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए उपनिरीक्षक पी गुइटे को बुधवार को श्रद्धांजलि दी।

बीएसएफ के जम्मू क्षेत्र उप महानिरीक्षक एन एस जामवाल ने पलोरा शिविर स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में गुइटे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बल का वीर कर्मियों का इतिहास रहा है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र की सुरक्षा का सवाल उठता है तो इस वीरता ने एक बार फिर साबित किया है कि सीमा प्रहरी अपने जीवन के बलिदान के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

पुंछ में पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में गुइटे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

जामवाल ने कहा कि गुइटे के परिवार को सभी लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF pays tribute to sub-inspector martyred in Pakistan firing in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे