बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर में ड्रोन पर गोलियां चलाईं
By भाषा | Updated: October 20, 2021 20:26 IST2021-10-20T20:26:27+5:302021-10-20T20:26:27+5:30

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर में ड्रोन पर गोलियां चलाईं
अमृतसर 20 अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर में एक ड्रोन पर गोलियां चलाईं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने 19 और 20 अक्टूबर की दरम्यानी रात को पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन के आने की आवाज सुनी और जब यह भारतीय क्षेत्र में घुसा तो उन्होंने उस पर गोलीबारी की।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि इलाके की सघन तलाशी के बाद एक किलो का पैकेट मिला, जिसमें हेरोइन होने का संदेह है। इस पैकेट से जुड़ा एक लोहे का छल्ला भी मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।