जम्मू, 27 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक शिविर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 168 वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल पी के दास मेंढर इलाके में उचाद कैंप में तब ड्यूटी पर थे जब उन्होंने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली।
दास को उपजिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें ऊधमपुर के सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने कहा कि उनके इस तरह का कदम उठाने के कारण पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।