बीएसएफ के महानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात के बारे में सिन्हो को दी जानकारी

By भाषा | Updated: January 7, 2021 16:49 IST2021-01-07T16:49:54+5:302021-01-07T16:49:54+5:30

BSF Inspector General informs Sinho about the security situation on the international border | बीएसएफ के महानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात के बारे में सिन्हो को दी जानकारी

बीएसएफ के महानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात के बारे में सिन्हो को दी जानकारी

जम्मू,सात जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उन्हे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अधिकारी ने उपराज्यपाल को पाकिस्तान से लगती सीमा पर खतरों के बारे में , चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएफ द्वारा उठाए जा रहे कदमों और सीमा सुरक्षा ग्रिड के बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमाई इलाकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा सुचेतगढ़ और चामिलियाल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि जमवाल ने लोगों के लाभ के लिए बीएसएफ की चौकियों और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के लिए सड़क संपर्क होने की भी बात कही।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिन्हा को स्थानीय लोगों और बीएसएफ के जवानों से बातचीत के लिए सीमाई इलाकों की यात्रा करने का भी न्योता दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF Inspector General informs Sinho about the security situation on the international border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे