कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:33 IST2021-02-05T17:33:17+5:302021-02-05T17:33:17+5:30

Bringing Congress to the top in Maharashtra is my priority: Nana Patole | कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले

कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले

मुंबई, पांच फरवरी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उनका लक्ष्य राज्य में पार्टी को शीर्ष पर लाना है।

भंडारा जिले में साकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने बाला साहब थोराट की जगह उन्हें राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

पटोले ने नियुक्ति के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो मुझमें विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरकर दिखाऊंगा और कांग्रेस को राज्य में फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनाऊंगा।’’

चार बार विधायक रहे पटोले ने थोड़े समय के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और 2014 में भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से उन्होंने राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को हराया था।

बहरहाल, मतभेद के कारण उन्होंने भाजपा छोड़ दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bringing Congress to the top in Maharashtra is my priority: Nana Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे