रिमोट सेंसिंग उपग्रह डेटा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर ब्रिक्स ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

By भाषा | Published: August 19, 2021 12:37 PM2021-08-19T12:37:32+5:302021-08-19T12:37:32+5:30

BRICS signs agreement on cooperation in the field of remote sensing satellite data | रिमोट सेंसिंग उपग्रह डेटा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर ब्रिक्स ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

रिमोट सेंसिंग उपग्रह डेटा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर ब्रिक्स ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह डेटा साझा करने के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि इस समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत ब्रिक्स अंतरिक्ष एजेंसियों के निर्दिष्ट रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का एक वर्चुअल समूह बनाया जाएगा और उनके संबंधित जमीनी केंद्रों को डेटा प्राप्त होगा। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मानवता के समक्ष मौजूद वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन, बड़ी आपदाओं और पर्यावरण संरक्षण जैसी चुनौतियों का सामना करने के क्षेत्र में ब्रिक्स अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में योगदान देगा।’’ उसने बताया कि भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर ब्रिक्स में भारत के शेरपा (प्रतिनिधि) और विदेश मंत्रालय के सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले) संजय भट्टाचार्य उपस्थित थे। भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरिक्ष एजेंसियों के प्रमुखों ने ब्रिक्स उपग्रह समूह के समझौते पर आज हस्ताक्षर किए गए, जो मील का पत्थर है। इससे सतत विकास लक्ष्यों में रेखांकित विकास संबंधी एवं समाजिक उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष डेटा का उपयोग और आपसी सहयोग बढ़ेगा।’’ इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के सिवन, चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रशासक झांग केजियान, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वलनाथन मुनसामी, ब्राजीलियाई अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष कार्लोस अगस्तो टेक्सेरा डी मौरा और रूस के सरकारी अंतरिक्ष निगम के जनरल रोस्कोस्मोस और रूस के स्टेट स्पेस कॉरपोरेशन रोस्कोसमोस के महानिदेशक रोस्कोस्मोस दिमित्री रोगोजिन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BRICS signs agreement on cooperation in the field of remote sensing satellite data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BRICS