शिशुओं को बुनियादी पोषण प्रदान करता है स्तनपान: विशेषज्ञ
By भाषा | Updated: August 7, 2021 18:30 IST2021-08-07T18:30:00+5:302021-08-07T18:30:00+5:30

शिशुओं को बुनियादी पोषण प्रदान करता है स्तनपान: विशेषज्ञ
जयपुर, सात अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत यहां आयोजित एक संगोष्ठी में महिला चिकित्सकों ने स्तनपान को शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि यह शिशुओं को बुनियादी पोषण प्रदान करता है।
विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर इस संगोष्ठी का आयोजन राजस्थान अस्पताल में किया गया।
इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा आचार्य ने कहा कि यह दूध महिलाओं में प्राकृतिक रूप से बनता है और जीवन के पहले कई महीनों तक शिशु को बुनियादी पोषण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह दूध बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यकत पोषक तत्व प्रदान करता है।
डा शीला शर्मा ने कहा कि शोध से पता चला है कि स्तनपान करने वाले शिशुओं में एलर्जी और दांतों से जुड़ी समस्या कम होती है। उन्होंने कहा कि स्तनपान से उन्हें जबड़े, दांत, बोलने व समग्र चेहरे के विकास में लाभ मिलता है और यह अनेक बीमारियों से भी सुरक्षा देता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथिज जयपुर की महापौर शील धाबाई थीं जबकि विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ एस.एस. अग्रवाल थे।
इस अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।