सरकारी सहयोग मिलने के कारण ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद : हेमा मालिनी

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:11 IST2021-11-11T00:11:42+5:302021-11-11T00:11:42+5:30

Braj Bhoomi is expected to develop due to government support: Hema Malini | सरकारी सहयोग मिलने के कारण ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद : हेमा मालिनी

सरकारी सहयोग मिलने के कारण ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद : हेमा मालिनी

मथुरा (उप्र), 10 नवंबर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें राज्य सरकार का सहयोग मिलने के बाद अब अपनी इच्छा के अनुसार ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद है।

सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘अब मुझे अपने सपने के अनुसार ब्रजभूमि का विकास करने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार जिले से निर्वाचित हुईं थीं तो वह दुखी थीं क्योंकि उन्हें तत्कालीन सरकार से वैसा सहयोग नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग से ब्रजभूमि के विकास को लेकर उनका सपना सच होगा।

उन्होंने ‘हुनर हाट’ के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Braj Bhoomi is expected to develop due to government support: Hema Malini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे