BPSC Exam Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत?, राहुल-प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2024 15:28 IST2024-12-26T15:26:14+5:302024-12-26T15:28:00+5:30

BPSC Exam Protest: बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को पटना में विरोध-प्रदर्शन किया, जिस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

BPSC Exam Protest lathicharge BPSC candidates Rahul-Priyanka Gandhi Tejashwi Yadav's attack on Nitish government see video | BPSC Exam Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत?, राहुल-प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

file photo

Highlights तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक छात्रा लाठीचार्ज के दौरान बेहोश हो गई थी।वीडियो में तेजस्वी ने लिखा कि गुंडों की सरकार ने नहीं बख्शा?बीपीएससी कार्यालय तक पहुंच गए और यातायात बाधित किया।

पटनाः पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर बुधवार को अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के दौरान पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी और बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पुलिस को बिहार सरकार का गुंडा बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक छात्रा लाठीचार्ज के दौरान बेहोश हो गई थी। वीडियो में तेजस्वी ने लिखा कि गुंडों की सरकार ने नहीं बख्शा?

 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दृष्टिकोण सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है।

बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को पटना में विरोध-प्रदर्शन किया, जिस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्र ने बताया था कि पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर उस समय लाठीचार्ज करना पड़ा, जब उनमें से कुछ बैरिकेड तोड़कर बीपीएससी कार्यालय तक पहुंच गए और यातायात बाधित किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लाठीचार्ज का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। बीपीएससी अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।’’

प्रियंका गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, "हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है। भाजपा राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है। उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या मध्यप्रदेश, युवा अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बर्बरता से पीटा जाता है। "

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे युवा देश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा, यह सोचना और उनके लिए नीतियां बनाना सरकारों का काम है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, "भाजपा के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का दृष्टिकोण है। जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार।" प्रियंका गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि भाजपा को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है।

तेजस्वी यादव जारी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसकर्मी छात्रा पर ताबड़तोड़ लाठी बरसा रहा है। महिला सिपाहियों की मौजूदगी में पुरुष सिपाही कर्मी एक छात्रा को लाठियों से पीटता नजर आया। तेजस्वी ने एक और वीडियो ट्वीट किया इस वीडियो में तेजस्वी ने दिखाया कि कैसे पुलिस गुंडों की तरह अभ्यर्थियों को पीट रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है  कि अभ्यर्थी एक साइड में बैठकर धरना दे रहे होते हैं तभी वहां पुलिस पहुंचती है और बिना कुछ कहे सुने छात्रों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दे रही है। इस वीडियो को ट्विट कर तेजस्वी ने लिखा कि मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है?

भाजपा ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। इसके साथ ही तेजस्वी ने भाजपा, लोजपा(रा) और हम पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि चंद माह पूर्व तक एनडीए के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे।

अब वही भाजपा-लोजपा(रा)-हम के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है। नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते है, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है।

समस्त स्वार्थी एनडीए नेताओं का यही हाल है। बता दें कि बीते 9 दिनों से बापू परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा लिया जाए। वहीं इसी बीच पटना में छात्रों पर लाठीजार्च किया गया है।

Web Title: BPSC Exam Protest lathicharge BPSC candidates Rahul-Priyanka Gandhi Tejashwi Yadav's attack on Nitish government see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे