BPSC exam paper leak: बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर संग्राम?, गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने रात बिताई, विरोध प्रदर्शन तेज, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: January 3, 2025 16:32 IST2025-01-03T16:31:52+5:302025-01-03T16:32:59+5:30
BPSC exam paper leak: प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज उनके अनशन का दूसरा दिन है। पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात बिताई।

file photo
BPSC exam paper leak: बीपीएससी 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को सियासी दलों ने भी अपना पूरा समर्थन दे दिया है। सियासी दलों के बीच अभ्यर्थियों का करीबी होने का होड मच गया है। इसी कड़ी में एक ओर जहां जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं तो दूसरी ओर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिहार में चक्का जाम कराने सडक पर उतरे। जबकि एआईएसएफ और वामदलों के द्वारा पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया।
#WATCH | Patna, Bihar | BPSC students protest | Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, "...The administration is wasting its time. They had filed an FIR against me earlier too and if they wanted to take action against me, they should have already taken... Who has permitted the… pic.twitter.com/DxMhIy1wB5
— ANI (@ANI) January 2, 2025
VIDEO | Dinner being served to volunteers of Jan Suraaj at Gandhi Maidan in Patna, Bihar. Jan Suraaj founder Prashant Kishor on Thursday began a fast unto death to press the demand for cancellation of an examination recently held by Bihar Public Service Commission (BPSC). Kishor… pic.twitter.com/1RlyxckbGk— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2025
वहीं प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज उनके अनशन का दूसरा दिन है। पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात बिताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीपीएससी के अभ्यर्थी चाहते हैं कि पूरी परीक्षा रद्द हो। इस बीच पटना के एसडीएम गौरव कुमार ने गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल को अवैध बताया है।
VIDEO | Supporters of Independent MP Pappu Yadav stage 'Rail Roko' protest in Patna in support of BPSC aspirants.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2025
"The Bihar government compelled us to come on roads by putting the future of 4 lakh students at stake. BPSC students are continuously protesting for 16 days now and… pic.twitter.com/Fz54ZCsesn
वहीं, पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिला प्रशासन का कहना है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। विगत लगभग 7 वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर बिना अनुमति के ही धरना पर बैठ गए हैं।
LoP Rahul Gandhi Ji soon visit Patna to meet BPSC students protesting dor days with demand of Re-examination.
— Shantanu (@shaandelhite) January 3, 2025
Congress leader Pappu Yadav says that he has requested Rahul Gandhi Ji to meet students.. pic.twitter.com/U12XzpaFeZ
जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भी प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज करने साथ-साथ धरना हटाने का आदेश दिया है। पटना के डीएम ने धरने को गैरकानूनी बताया है। हालांकि, इसको लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर दिल्ली में किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर सकते हैं तो गांधी मैदान में प्रदर्शन करना अवैध कैसे है?
#WATCH पटना, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। pic.twitter.com/s1lIzkdnAW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
उन्होंने कहा कि हम किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जाने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहा है। वहीं प्रशांत किशोर के धरने पर एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के द्वारा पटना में केवल गर्दनीबाग ही एक धरना स्थल चिन्हित किया गया है।
BPSC Reएग्जाम के लिए छात्र साथियों ने
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 3, 2025
किया बिहार में रेल चक्का जाम
हम और हमारे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता साथी
हर क़ीमत पर पूरी परीक्षा रद्द करा पूर्ण रूप से पुनः
परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है! pic.twitter.com/tuJz5Vdhzb
उसके अलावा कहीं और प्रदर्शन करना अवैध माना जाता है। इसलिए गांधी प्रतिमा के पास जो धरना दिया जा रहा है ये अवैध है। उन्हें नोटिस दिया गया है कि जो भी धरना प्रदर्शन करना है वो वैध तरीके से किया जाए, उन्हें समय दिया जाएगा और उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।