लाइव न्यूज़ :

BPSC 70th Prelims Exam: क्या 70वीं बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुआ?, आयोग ने कहा- पेपर लीक नहीं हुआ, अफवाह पर ध्यान मत दें

By एस पी सिन्हा | Updated: December 13, 2024 16:03 IST

BPSC 70th Prelims Exam Live: परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देआयोग सख्ती से निपटेगा। पेपर लीक नहीं हुआ है।आयोग ने अभ्यर्थियों से ऐसे अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है।आयोग ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है।

BPSC 70th Prelims Exam Live: बिहार की राजधानी पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि 12 बजे से परीक्षा थी, लेकिन 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया। 1 बजे पेपर लीक होने की खबर आई। इस हंगामे की खबर सुन जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे। हालांकि आयोग ने इनकार कर दिया। आयोग ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है। आयोग इससे सख्ती से निपटेगा। पेपर लीक नहीं हुआ है। आयोग ने अभ्यर्थियों से ऐसे अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। बता दें कि परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था।

वहीं राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12.00 बजे 02.00 बजे तक परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा तय की गई थी। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ हुआ। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए थे। पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है।

इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं। 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया कभी निर्धारित नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर इस बारे में भ्रम फैलने के बाद आयोग ने एक नोटिस जारी किया।

जिसमें बताया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं था। बीपीएससी के इस क्लैरिफिकेशन से एक दिन पहले ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें छात्रों को खान सर और रहमान सर का भी समर्थन मिला था।

टॅग्स :बिहार लोक सेवा आयोगपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट