Bomb Threat: देश के सभी CRPF स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा संदेश

By भाषा | Updated: October 22, 2024 14:46 IST2024-10-22T14:43:17+5:302024-10-22T14:46:05+5:30

Bomb Threat: देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कई स्कूलों में मंगलवार को बम होने की फर्जी धमकी मिली। इन स्कूलों में से दो दिल्ली में और एक हैदराबाद में स्थित है।

Bomb Threat All CRPF schools in the country received bomb blast threat message sent through email | Bomb Threat: देश के सभी CRPF स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा संदेश

Bomb Threat: देश के सभी CRPF स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा संदेश

Bomb Threat: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक फर्जी धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली और तेलंगाना में उसके तीन विद्यालयों को विस्फोटकों से निशाना बनाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ये विद्यालय दिल्ली के रोहिणी और द्वारका तथा हैदराबाद के समीप मेडचल में स्थित हैं। ये विद्यालय सुरक्षित हैं तथा इनमें सामान्य रूप से काम हो रहा है। सीआरपीएफ को सोमवार रात को संदिग्ध ईमेल मिला था।

इसमें दावा किया गया कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक तीनों विद्यालयों में विस्फोट हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विद्यालयों की जांच की गयी और वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के तीनों विद्यालयों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है। यह धमकी भरा ईमेल ऐसे वक्त में भेजा गया है जब एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक विस्फोट हुआ था। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां रविवार सुबह हुए इस विस्फोट में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका की जांच कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि सोमवार रात को मिला फर्जी ईमेल किसने और कहां से भेजा। इस ईमेल में तमिलनाडु की कुछ राजनीतिक घटनाओं के बारे में जिक्र किया गया है। सीआरपीएफ विद्यालयों का संचालन नक्सल विरोधी, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी और पूर्वोत्तर में उग्रवादी रोधी अभियानों में तैनात देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल करता है। 

Web Title: Bomb Threat All CRPF schools in the country received bomb blast threat message sent through email

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे