नहर में डूबीं दो बहनों के शव बरामद

By भाषा | Updated: June 21, 2021 00:06 IST2021-06-21T00:06:07+5:302021-06-21T00:06:07+5:30

Bodies of two sisters drowned in canal recovered | नहर में डूबीं दो बहनों के शव बरामद

नहर में डूबीं दो बहनों के शव बरामद

नोएडा(उप्र),20 जून नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के गंग नहर में नहाते समय शुक्रवार को डूबी दो सगी बहनों के शवों को पुलिस ने रविवार को चांगोली गांव के पास बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र के रवानी गांव निवासी दीपू की बेटी काजल (13) और गुंजन (17) दनकौर क्षेत्र के चांगोली गांव के नजदीक स्थित गंग नहर में शुक्रवार दोपहर पशुओं को पानी पिलाने गई थी। उन्होंने बताया कि पानी पिलाने के बाद दोनों बहने नहाने के लिए नहर में घुस गईं, लेकिल पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गई। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया था। लेकिन वह बचा नहीं सके। जिसके बाद से दनकौर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई थी।

उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर बाद दोनों शव बरामद हो गए, शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies of two sisters drowned in canal recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे