लाइव न्यूज़ :

जेल में बंद अमरावती की संसाद नवनीत राणा और उनके पति को बीएमसी ने थमाया 'अवैध' निर्माण का नोटिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2022 16:00 IST

बीएमसी ने जेल में बंद राणा दंपत्ति के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम ने धारा 488 के तहत "अवैध" निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया है। इससे पहले बीएमसी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ भी उनके मुंबई स्थित बंगले को नोटिस जारी कर चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देबीएमसी ने जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक रवि राणा के खिलाफ जारी किया नोटिसउन्हें यह नोटिस बृहन्मुंबई नगर निगम की धारा 488 के तहत "अवैध" निर्माण के संबंध में जारी किया गया हैबीएमसी राणा दंपत्ति से पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी कर चुकी है

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर जबरन हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद में गिरफ्तार हुईं अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई स्थित आवास पर कथित अवैध निर्माण के सिलसिले में निरीक्षण करने का नोटिस जारी किया है।

इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राणा दंपत्ति के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम ने धारा 488 के तहत "अवैध" निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धारा 488 के अनुसार बीएमसी अधिकारी अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर भूखंड या आवास का निरीक्षण और सर्वेक्षण करके नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं।

राणा दंपत्ति को जारी नोटिस में बीएमसी की ओर से कहा गया है कि निगम के अधिकारी अपने सहायक और श्रमिक के साथ आगामी चार मई को या उसके बाद उनके आवास का निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं।

बीएमसी की ओर से जारी नोटिस में लिखा है, "आपको नोटिस दिया जाता है कि 4 मई 2022 को या उसके बाद किसी भी समय निगम की ओर से नामित अधिकारी अपने सहायकों या श्रमिकों के साथ सीटीएस नं-ई/249, 14वीं रोड, खार पश्चिम, मुंबई-52 के परिसर में निरीक्षण करने, फोटो और आवास की माप लेने के लिए आपके यहां जा सकते हैं।"

मालूम हो कि अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और बडनेरा से उनके विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को राजद्रोह और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राणा दंपत्ति फिलहाल मुंबई की अलग-अलग जेलों में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस के द्वारा उस वक्त की गई जब वो बांद्रा स्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद कर रहे थे।

मालूम हो कि बीएमसी ने राणा दंपत्ति पर कार्रवाई से पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ भी उनके मुंबई स्थित बंगले को लेकर इसी तरह का नोटिस जारी कर चुकी है, जिसमें कथित तौर पर मुंबई भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहित काम्बोज रहते हैं।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकामुंबईनवनीत राणाशिव सेनाउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास