छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

By भाषा | Updated: December 18, 2020 18:16 IST2020-12-18T18:16:31+5:302020-12-18T18:16:31+5:30

Bloody clash between two groups of students, five injured | छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

महोबा (उप्र), 18 दिसंबर महोबा जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार को खूनी संघर्ष हो गया जिसमें लाठी-डंडों और गोलीबारी से पांच छात्र घायल हो गए।

इस सिलसिले में पुलिस दोनों पक्षों के 10 छात्रों को हिरासत में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार सिंह ने बताया, "शुक्रवार शाम करीब चार बजे के आस-पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें लाठी-डंडों के चलने के अलावा तमंचे से फायरिंग भी की गई है। इस खूनी संघर्ष में पांच छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।"

उन्होंने बताया, "घटनास्थल से कुछ लाठी-डंडे और एक तमंचा भी बरामद किया गया है और दोनों पक्षों के दस छात्रों को हिरासत में लेकर घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है।"

उन्होंने बताया अब तक की जांच में सामने आया कि कॉलेज के एक जूनियर छात्र ने सीनियर छात्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bloody clash between two groups of students, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे