लाइव न्यूज़ :

'भाजपा का अगला लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है', कोलकाता में बोले अमित शाह

By रुस्तम राणा | Updated: October 27, 2024 19:00 IST

अमित शाह ने संदेशखली जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा, "बंगाल में माताओं और बहनों की गरिमा खतरे में है। हम 2026 में दो-तिहाई बहुमत से इसे खत्म कर देंगे।" 

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने 2026 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने को भाजपा का “अगला बड़ा लक्ष्य” घोषित कियाउन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर “राज्य प्रायोजित घुसपैठ” का आरोप लगायाशाह ने एक करोड़ सदस्यों को नामांकित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी सदस्यता बढ़ाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का “अगला बड़ा लक्ष्य” घोषित किया, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर “राज्य प्रायोजित घुसपैठ” का आरोप लगाया। शाह ने कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए यह बयान दिया।

कार्यक्रम के दौरान, शाह ने एक करोड़ सदस्यों को नामांकित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी सदस्यता बढ़ाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ से भाजपा के विकास को दर्शाते हुए, शाह ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं पर विश्वास व्यक्त किया, और कहा, “आज, हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं।”

शाह ने बंगाल की सीमाओं पर घुसपैठ, कोयला और गाय की तस्करी से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला और इन चिंताओं से निपटने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की वकालत की। उन्होंने कहा, "यह एक सीमावर्ती राज्य है और घुसपैठ के लिए राज्य स्तर के समर्थन के साथ, 2026 में भाजपा सरकार ही एकमात्र उत्तर है।" 

हाल ही में हुए आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले का जिक्र करते हुए शाह ने महिला सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। उन्होंने संदेशखली जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा, "बंगाल में माताओं और बहनों की गरिमा खतरे में है। हम 2026 में दो-तिहाई बहुमत से इसे खत्म कर देंगे।" 

शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस दावे का जवाब दिया कि केंद्र सरकार ने बंगाल को आर्थिक रूप से मदद नहीं की। शाह ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए ने बंगाल को 2.9 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जबकि एनडीए सरकार ने 2014 से 2024 तक 7.74 लाख करोड़ रुपये दिए।

सदस्यता अभियान में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया और भाजपा नेता रूपा गांगुली ने बताया कि यह अभियान एक नियमित पहल है। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता दिलीप घोष ने सदस्यता लक्ष्य तक पहुँचने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "हमने पिछली बार 88 लाख से अधिक सदस्य बनाए थे। हमारा लक्ष्य इस साल एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है।"

सदस्यता अभियान के अलावा, शाह ने पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल लैंड पोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का उद्घाटन किया, जो दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा और भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रमुख व्यापार मार्ग है। द्विपक्षीय समझौते के तहत स्थापित मैत्री द्वार भारत-बांग्लादेश जीरो लाइन पर एक संयुक्त कार्गो गेट है, जो व्यापार और यात्री आवागमन का समर्थन करता है।

टॅग्स :अमित शाहपश्चिम बंगालBJPटीएमसीममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की