BJP नेता कपिल मिश्रा ट्विटर पर विवादों में घिरे, बाद में हटाया गया ट्वीट

By भाषा | Updated: October 29, 2019 06:07 IST2019-10-29T06:07:22+5:302019-10-29T06:07:22+5:30

कपिल मिश्रा ने राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं ।

BJP's Kapil Mishra Sparks Row After "Communal Tweet" On Pollution Control | BJP नेता कपिल मिश्रा ट्विटर पर विवादों में घिरे, बाद में हटाया गया ट्वीट

File Photo

Highlightsभारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा एक ट्वीट कर विवादों में घिर गए। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं लेकिन मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा एक ट्वीट कर विवादों में घिर गए। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं लेकिन मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे।

ट्विटर ने हालांकि, बाद में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया। मिश्र ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए...।’’

तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टोपी लगाये हुए है और कुछ बच्चों तथा बुर्का पहने महिला के साथ कतार में खड़ा है। राष्ट्रीय जनता दल ने मिश्र पर बरसते हुए कहा आरोप लगाया कि वह अपनी ओछी राजनीति के लिए मुस्लिम बच्चों की तुलना प्रदूषण से कर रहे हैं ।

मिश्रा ने राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे ट्वीट में हिंदू और मुस्लिम शामिल नहीं था । अगर यह तस्वीर किसी हिंदू परिवार की होती तो क्या वह इसी तरीके से प्रतिक्रिया देते ।’’ 

Web Title: BJP's Kapil Mishra Sparks Row After "Communal Tweet" On Pollution Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे