लाइव न्यूज़ :

बीजेपी का आरोप- केजरीवाल कार्यकर्ताओं को सरकारी तनख्वाह देकर पार्टी का काम करवा रहे हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 8, 2023 14:51 IST

बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरियां दी और उनके वेतन का भुगतान दिल्ली सरकार के राजकोष से किया। दावा किया है कि कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जो केजरीवाल के लिए काम करते थे, लेकिन उन्हें वेतन दिल्ली सरकार से मिलता था।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाएसरकारी तनख्वाह देकर पार्टी का काम करवाने का आरोपपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जारी हिंसा का मामला भी उठाया

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरियां दी और उनके वेतन का भुगतान दिल्ली सरकार के राजकोष से किया।

 सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अरविंद केजरीवाल और ‘आप' का एक नया रूप सामने आया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकारी पदों पर रहते हुए पार्टी का काम करने के लिए सरकारी वेतन पर भर्ती किया जाता है। कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जो केजरीवाल के लिए काम करते थे, लेकिन उन्हें वेतन दिल्ली सरकार से मिलता था।"

इसी दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि 116 लोगों के नाम सामने आए हैं, जो सरकार से वेतन पाने के बावजूद ‘आप' के लिए काम कर रहे थे। इन्होंने अपने सोशल मीडिया खाते डिलीट कर दिए हैं। सचदेवा ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल सक्सेना से कार्रवाई करने की भी मांग की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जारी हिंसा का मामला भी उठाया। उन्होंने हिंसा के लिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी प्रवक्ता ने हिंसा की घटनाओं पर विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार चुनाव जीतने के लिए सत्ता का सिर्फ दुरुपयोग ही नहीं कर रही है बल्कि हिंसा के जरिए चुनावों को प्रभावित कर रही है। चुनाव लोकतंत्र के हृदय की गति माने जाते हैं लेकिन बंगाल में कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा 90 के दशक में बिहार में हुआ करता था।" 

उन्होंने आगे कहा, "बंगाल में वर्षों से लगातार हिंसा जारी है और इसमें उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होती जा रही है। राज्य में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भी हत्या हो रही है। अब तो हालत यह हो गई है कि तृणमूल नेता ही एक-दूसरे की हत्या करवाने में लगे हैं, एक-दूसरे गुट के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं।"

बता दें कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बवाल जारी है। अभी तक 9 लोगों की हत्या हो चुकी है। व्यापक हिंसा के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। मतदान के दौरान झड़पों में कथित तौर पर कम से कम 9 लोग मारे गए। कूच बिहार में मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की गई और मतपत्रों में आग लगा दी गई।

टॅग्स :BJPअरविंद केजरीवालपश्चिम बंगालWest BengalMamta Banerjee
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की