पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:40 IST2021-10-18T20:40:59+5:302021-10-18T20:40:59+5:30

BJP worker trampled to death by tractor over old enmity | पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हरैया क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक भाजपा कार्यकर्ता की कथित रूप से ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा नेता और कटकुइया गांव के प्रधान का प्रतिनिधि कृष्ण कुमार शुक्ला (35) मोटरसाइकिल से बाजार गया था और लौटते समय कुसमहवा मोड़ पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से उसकी मोटरसाइकिल को अपने ट्रैक्टर से टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़ा।

उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए खेत में भागे कृष्ण कुमार को वहां पहले से खड़े कुछ लोगों ने घेर लिया और हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में राकेश ने उस पर कई बार ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर राकेश कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्यवाही की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP worker trampled to death by tractor over old enmity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे