लाइव न्यूज़ :

कुलगाम में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:10 IST

Open in App

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इसके साथ ही गत दो साल में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या 23 हो गई है। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि आतंकवादियों के शिकार 23 पार्टी कार्यकर्ताओं में से नौ की हत्या अकेले कुलगाम में गत एक साल में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अपराह्न करीब साढे चार बजे दक्षिण कश्मीर के ब्रजलू जागीर इलाके में जावेद अहमद डार को उनके आवास के नजदीक गोली मारी। उन्होंने बताया कि डार होमेशालीबाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की इकाई के अध्यक्ष थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, ठाकुर ने हत्या की निंदा करते हुए इसे कायराना और बर्बर करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं। निहत्थे लोगों की हत्या से कुछ भी हासिल नहीं होगा। यह कायराना और बर्बर हरकत है।’’ ठाकुर ने पुलिस से दोषियों को पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की अपील की। ठाकुर ने कहा कि गत दो साल में केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा के 23 नेताओं/कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से अकेले नौ भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की हत्या गत एक साल में कुलगाम में हुई है। यह चिंता का विषय है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के लिए दोषियों को पकड़ना और दक्षिण कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौती है। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा नेताओं पर हमले रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।’’ इस बीच, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डार पेशे से एक ठेकेदार थे, लेकिन भाजपा के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि वह भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, "जिला पुलिस के अनुसार, उन्हें (डार को) सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया था और यहां तक ​​कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी पीपी (संरक्षित व्यक्तियों) की सूची में उनका नाम साझा नहीं किया था।" पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस हमले की अन्य राजनीतिक दलों ने भी निंदा की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘कुलगाम से भयावह खबर आई है। जावेद अहमद की नृशंस हत्या कर दी गई। मैं इस आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं और अपनी संवेदना जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करें।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि इस तरह की घटना कश्मीर की शांति को भंग करेगा। हत्या की निंदा करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा नेता जावेद डार की हत्या की निंदा करती हूं और ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मेरी सहानुभूति और संवेदना उनके परिवार के साथ है।’’ सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने इस घटना को मूर्खतापूर्ण और अनुचित हिंसा की कार्रवाई करार दिया। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘हम भाजपा कार्यकर्ता जावेद अहमद डार की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह हिंसा की मूर्खतापूर्ण और अनुचित घटना है। हम दिल से दिवंगत के परिवार के प्रति इस दुख के समय में अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।’’ माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने भी हत्या की निंदा की और कहा कि किसी भी रूप में हिंसा निंदनीय है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि निहत्थे व्यक्ति की हत्या को किसी भी हाल में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबडगाम विधानसभा सीट उपचुनावः आगा सैयद महमूद के सामने आगा मुंतजिर, फैसला आज

भारतसांसद रूहुल्लाह और उमर अब्‍दुल्‍ला के बीच सब ठीक नहीं? सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन में सांसद की अनुपस्थिति ने उठाए सवाल

भारतपीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के द्वारा हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर जदयू ने किया पलटवार

भारत'मुफ्ती का परिवार जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लिए बीमारी है': महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के पोस्ट पर भड़के भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

भारतब्लॉग: कश्मीर में फिर तुष्टिकरण की राजनीति!

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई