पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का दावा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 17:37 IST2021-03-14T17:37:41+5:302021-03-14T17:37:41+5:30

BJP will win more than 200 seats in West Bengal: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister claims | पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का दावा

पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का दावा

लखनऊ, 14 मार्च उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर चल रही है और पार्टी इस राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

मौर्य ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि पिछले तीन महीनों से वह पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं और आम लोगों से संवाद के आधार पर कह सकते हैं कि राज्य में भाजपा के पक्ष में ऐसी जबरदस्त लहर चल रही है जो 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भी नहीं चल रही थी।

मौर्य ने दावा करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के अब गिने-चुने दिन ही रह गए हैं। दो मई, दीदी गई।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में जनता 'बुआ भतीजे' (ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी) की जोड़ी को उसी तरह खारिज कर देगी, जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने बुआ भतीजे (मायावती और अखिलेश यादव) की जोड़ी को ठुकराया था।

पश्चिम बंगाल के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सवाल किया, ‘‘आखिर दीदी को जय श्रीराम के नारे से परेशानी क्यों होती है? ऐसा सिर्फ इसलिए है कि वह तुष्टीकरण की राजनीति करके घुसपैठियों के वोट हासिल करना चाहती हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will win more than 200 seats in West Bengal: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे