रोहिंग्याओं, पाकिस्तानियों को भगाने के लिए भाजपा करेगी "सर्जिकल स्ट्राइक": तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: November 24, 2020 23:51 IST2020-11-24T23:51:15+5:302020-11-24T23:51:15+5:30

BJP will do "surgical strike" to drive out Rohingyas, Pakistanis: Telangana BJP President | रोहिंग्याओं, पाकिस्तानियों को भगाने के लिए भाजपा करेगी "सर्जिकल स्ट्राइक": तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष

रोहिंग्याओं, पाकिस्तानियों को भगाने के लिए भाजपा करेगी "सर्जिकल स्ट्राइक": तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष

हैदराबाद, 24 नवंबर भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में महापौर का पद जीतने के बाद रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाने के लिए इस पुराने शहर में "सर्जिकल स्ट्राइक" करेगी।

कुमार की इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सत्तारूढ़ टीआरएस तथा एआईएमआईएम इसकी तीखी आलोचना की है।

नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के दौरान अपने संबोधन में कुमार ने आरोप लगाया कि टीआरएस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव डबक विधानसभा क्षेत्र के हालिया उपचुनाव में भाजपा के हाथों टीआरएस की हार के बाद इस चुनाव को गलत तरीके से जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जीत की उम्मीद कम होने पर उन्होंने (राव) एक और व्यक्ति को अपनी तरफ ले लिया है। वह कौन है? (लोगों से पूछते हुए) ओवैसी।’’

कुमार ने कहा, ‘‘ओवैसी कल कह रहे थे ... अगर रोहिंग्या हैदराबाद में हैं, तो अमित शाह क्या कर रहे हैं? इस चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी के जीतने के बाद, भाजपा आपके पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक कर रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को वापस भेजने की जिम्मेदारी लेगी।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा निश्चित रूप से "हिंदू धर्म" और हिंदुओं के बीच एकता के लिए काम करती है।

भाजपा नेता की इन टिप्पणियों की टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने पूछा कि क्या गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी अपनी पार्टी के सहयोगी की "निंदनीय" और "घृणित" टिप्पणियों की निंदा करेंगे।

रामा राव ने कहा कि केंद्र में सत्ता में होने के नाते, भाजपा नेताओं को गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए।

रामा राव ने लोगों से ऐसी "घटिया राजनीति" के चक्कर में न पड़ने की अपील की।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नीत राजग सरकार को चीन की पीएलए पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की चुनौती दी।

ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि जिसने यह बयान दिया है, मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि चीन की पीएलए ने लद्दाख में हमारी जमीन का अतिक्रमण किया है। श्रीमान मोदी क्या आप हमारी जमीन पर कब्जा करने वाले चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will do "surgical strike" to drive out Rohingyas, Pakistanis: Telangana BJP President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे