लाइव न्यूज़ :

"भाजपा वाले मुस्लिम इलाकों में जाना चाहते हैं, मैं तो चाहता हूं कि उन्हें मुसलमानों का एक भी वोट न मिले", एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 10, 2024 10:18 IST

असम की क्षेत्रीय पार्टी एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने इस बात का दावा किया कि भाजपा बिना मुस्लिम वोटों के आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती और न ही राज्य में सरकार नहीं बना सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देबदरुद्दीन अजमल ने कहा कि भाजपा बिना मुस्लिम वोटों के लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती हैएआईयूडीएफ अध्यक्ष ने कहा कि हम नहीं चाहते कि एक भी मुस्लिम वोट भाजपा को मिलेअजमल ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम 3 सीट पर और कांग्रेस 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी

गोलपारा: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने इस बात का दावा किया कि बिना मुस्लिम वोटों के भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती और न ही राज्य में सरकार नहीं बना सकती है।

सांसद अजमल ने पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार शाम में गोलपाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा था कि हमें मुस्लिम इलाकों में जाना चाहिए। पार्टी को मस्जिदों और मदरसों का दौरा करना चाहिए और मुस्लिमों को अपने पास लाना चाहिए ताकि हम कम से कम 10 फीसदी वोट पाकर सरकार बना सकें, अन्यथा हम सरकार नहीं बना सकते हैं।''

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "भाजपा कहती है कि अगर मुसलमान साथ आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन मैं अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को कहूंगा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को सलाह दें कि वो भाजपा को वोट न दें।"

उन्होंने कहा, "हमने पहले ही अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को कहा है कि एक भी मुस्लिम वोट भाजपा को न जाए। इसके लिए वो हर तरह से प्रयास करें।"

मालूम हो कि सांसद अजमल ने बीते नवंबर में कहा था कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को असम में 11 सीटें दी हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी एआईयूडीएफ असम में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अजमल ने कहा था, "हम असम में 14 लोकसभा सीटों में से 3 पर चुनाव लड़ेंगे। हम धुबरी, नागांव और करीमगंज सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हमने बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए अन्य 11 सीटें कांग्रेस को दे दी हैं। एआईयूडीएफ इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगा।"

इस बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच बातचीत जारी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीते मंगलवार को राज्य में पार्टी की प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए गुवाहाटी पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की असम इकाई की राज्य कार्यकारिणी और कोर समिति की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। असम से बीजेपी के नौ सांसद हैं। असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें कांग्रेस के तीन सांसद, एआईयूडीएफ के एक और एक सीट पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024कांग्रेसBJPअसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील