लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर साधा निशाना, प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस बगैर किसी सवाल के 'डकैती' का अधिकार चाहती है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 26, 2022 19:17 IST

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित सत्याग्रह को छलावा बताते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का भ्रम है कि वो सरेआम "डकैती" डालेगी और कोई उससे सवाल भी नहीं करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देईडी द्वारा सोनिया गांधी से की गई पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देश में 'सत्याग्रह' किया भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को देश के लिए छलावा बताया पात्रा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि वो सरेआम "डकैती" करे और कोई उससे पूछताछ भी न करे

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गंधी के हुई पूछताछ के संबंध में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'सत्याग्रह' को देश के साथ छलावा बताते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने तीखी आलोचना की है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को इस बात का भ्रम है कि वो सरेआम "डकैती" डालेगी और कोई उससे सवाल भी नहीं करेगा।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डकैती को अपना अधिकारी समझती है और चाहती है कि देश में कोई इस मामले में उससे सवाल न करे। नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ को जायज ठहराते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस के 'सत्याग्रह' की कड़ी आलोचना की।

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए पात्रा ने कांग्रेस द्वारा स्वशासित राज्यों को प्रमुखों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने 'सत्याग्रह' किये जाने को देश के साथ छलावा बताते हुए कहा, "कांग्रेस पहले अपने पाखंड और दोयम दर्जे की ओर देखे, वो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले को राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर कथित सत्याग्रह करने के लिए कह रही है। इस मामले में भी वो बापू का नाम बदनाम करना चाहती है। अगर महात्मा गांधी कहीं से देख रहे होंगे तो वे अपने उस निर्णय के बारे में सोच रहे होंगे, जिसमें उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी।"

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है उठाने के लिए। इसलिए वो हेराल्ड मामले में सत्याग्रह का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस झूठे सत्याग्रह के नाम पर देश में हंगामा कर रही है, सड़कों पर यातायात बाधित किया जा रहा है, हंगामा किया जा रहा है। सोनिया जी हमें आपका कबूलनामा चाहिए, हंगामा नहीं। पूरा देश आपका कबूलनामा चाहता है कि कैसे आपने 5,000 करोड़ रुपये का गबन किया गया और कौन-कौन लोग इस साजिश के पीछे थे।"

उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जांच की उचित प्रक्रिया होती है। देश की कानून प्रक्रिया के अनुसार चलेगी और उचित समय पर तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचेगी। यही इस देश के कानून-व्यवस्था की खासियत है। सोनिया गांधी पर हमला करे के साथ संबित पात्रा ने ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में बोलते हुए कहा, "प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के यहां से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मौजूदा मंत्री सत्येंद्र जैन से यहां से नकदी बरामद की गई और वो इस समय जेल में हैं। अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में भी कड़ी टिप्पणी की, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये का गबन किया गया है।"

पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा, "भाजपा इस देश से पूछना चाहती है कि क्या ऐसे मामलों में जांच नहीं होनी चाहिए? क्या नेता करोड़ों का घोटाला करके मजे से बैठे रहें। कई उन्हें कुछ न बोले। क्या हमें इन मुद्दों को छोड़ देना चाहिए। इसलिए कि विपक्ष को इन घोटालों की जांच पसंद नहीं है?"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस के सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 5,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है तो स्वाभाविक है कि जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेंगी। संबित पात्रा ने कड़े शब्दों में कहा कि नेशनल हेराल्ड में किया गया धन का घोटाला देश के करदाताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की अमानत है, जिसे एक परिवार ने धोखे से हड़प लिया है।

आखिर में संबित पात्र ने कहा, "भाजपा शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन करती है। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ का विरोध कर रही है और सत्याग्रह का नाटक कर रही है, उसे पूरा देश देख रहा है।"

मालूम हो कि आज प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ की। उस दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के पक्ष में धरना देने और यातायात को प्रभावित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के कई सांसदों के साथ हिरासत में लिया था। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :संबित पात्रासोनिया गाँधीराहुल गांधीनेशनल हेराल्डकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील