पश्चिम बंगाल: हुगली के गोघाट में बीजेपी समर्थक की पत्नी की हत्या, परिवार ने टीएमसी पर लगाया आरोप
By भाषा | Updated: April 6, 2021 10:21 IST2021-04-06T09:46:30+5:302021-04-06T10:21:46+5:30
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आज तीसरे दौर का मतदान हो रहा है। वहीं, मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक बीजेपी समर्थक की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी समर्थक की पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोघाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक भाजपा समर्थक की पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
पुलिस ने बताया कि घटना राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिले के गोघाट इलाके में सोमवार रात करीब 11 बजे घटी।उन्होंने बताया कि माधवी अदक उस वक्त घायल हो गयीं जब कुछ लोग उनके घर में घुस आये और उनके पति पर हमला करने लगे।
अदक के परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद हमलावरों ने महिला की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये।’’
भाजपा ने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।