भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, "वह शराब घोटाले के किंगपिन हैं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2023 02:02 PM2023-07-04T14:02:34+5:302023-07-04T14:06:04+5:30

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वही शराब घोटाले के किंगपिन हैं। जैसे-जैसे मामले में जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हथकड़ी भी केजरीवाल के पास आ रही है।

BJP spokesperson Gaurav Bhatia attacks Arvind Kejriwal, says "he is the kingpin of the liquor scam" | भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, "वह शराब घोटाले के किंगपिन हैं"

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, "वह शराब घोटाले के किंगपिन हैं"

Highlightsभाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमलागौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का किंगपिन केजरीवाल गैरकानूनी कार्यों के पर्याय बन गए हैं, उनके पास दिल्ली की जनता के लिए वक्त नहीं है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘रीजऩल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) परियोजना के निर्माण के लिए धन देने में असमर्थता जताने को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाए जाने और आबाकरी घोटाला में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इंकार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल गैरीकानूनी कार्यों के पर्याय बनकर रह गये हैं और उनका दिल्ली की जनता के हित से कोई वास्ता नहीं है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने इसके साथ यह भी दावा भी किया कि जैसे-जैसे आबकारी नीति घोटाला मामले के तार जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल को भी जेल जाने का भय सताने लगा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं की दिल्ली की जनता को कोई सहूलियत मिले। केजरीवाल के पास तो जनता की सुध लेने तक का समय नहीं है। उन्होंने तीन सालों में खुद के महिमामंडन में विज्ञापनों के जरिये दिल्ली की गरीब जनता के 1106 करोड़ रुपये फूंक दिये लेकिन आरआरटीएस के नाम पर उनके पास एक भी पैसा नहीं था।’’

गौरव भाटिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में आप नेता मनीष सिसोदिया की दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने को दिल्ली सरकार के मुंह पर तमाचा बताया।  उन्होंने कहा, "दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सिसोदिया की जमानत खारिज होने पर क्यों न यह माना जाए कि इस मामले में भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल ने ही कराया है।"

भाजपा प्रवक्ता भाटिया दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सोमवार को दिये उस फैसले की बात कर रहे थे, जिसमें हाईकोर्ट ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में सिसोदिया को झटका देते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था और साथ में यह भी कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप बहुत गंभीर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं। वह चिंतित हैं कहीं मैं भी अंदर न चला जाऊं। जैसे-जैसे तार जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे हथकड़ी केजरीवाल के पास आ रही है।’’

भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वो जितने भी आरोप लगा रहे हैं केजरीवाल उन सभी के जवाब जनता के समक्ष पेश करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज केजरीवाल गैरकानूनी कार्यों के पर्याय बन गए हैं। संविधान और कानून पढ़ने के लिए उनके पास समय नहीं है। उन्हें शराब ठेकेदारों, आंतरिक साज-सज्जा करने वालों, और महंगी गाड़ियों के डीलरों के साथ बैठना अच्छा लगता है। जनता का हित देखना केजरीवाल की प्राथमिकता नहीं है।’’

Web Title: BJP spokesperson Gaurav Bhatia attacks Arvind Kejriwal, says "he is the kingpin of the liquor scam"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे