बीजेपी ने बंगाल चुनाव में खर्च किए 151 करोड़ रुपये, चुनाव आयोग को दिया खर्च का ब्यौरा

By रुस्तम राणा | Published: November 12, 2021 10:40 AM2021-11-12T10:40:11+5:302021-11-12T10:47:03+5:30

इस साल बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में हुए चुनाव में बीजेपी ने पार्टी के प्रचार के लिए 252 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। जिसमें बंगाल में 151 करोड़, असम में 43.81 करोड़, केरल में 29.24, तमिलनाडु में 22.97 करोड़ और पुडुचेरी में 4.79 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

bjp spent rs 252 crore on campaigning in five states | बीजेपी ने बंगाल चुनाव में खर्च किए 151 करोड़ रुपये, चुनाव आयोग को दिया खर्च का ब्यौरा

बंगाल चुनाव में बीजेपी ने खर्च किए 151 करोड़ रुपये

Highlightsभाजपा से ज्यादा टीएमसी ने 154.28 करोड़ रुपये किए खर्च बंगाल के बाद बीजेपी ने असम में 43.81 करोड़ रुपये किए खर्च

बीजेपी ने बंगाल चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए 150 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च किए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में हुए चुनाव ने पार्टी ने 252 करोड़ रुपये खर्च किया है। इस राशि का 60 फीसदी हिस्सा केवल बंगाल चुनाव में खर्च हुआ। इस बात की जानकारी बीजेपी द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए खर्च के ब्यौरे से मिलती है। जिसके मुताबिक पार्टी ने इस साल बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में हुए चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए 252 करोड़ (252,02,71,753) रुपये से अधिक खर्च किए। जिसमें बंगाल में 151 करोड़, असम में 43.81 करोड़, केरल में 29.24, तमिलनाडु में 22.97 करोड़ और पुडुचेरी में 4.79 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

बंगाल में बीजेपी ने अपने के प्रचार के लिए सारी ताकत झोंक दी थी। पार्टी यहां सत्ता परिवर्तन की बात कर रही थी, लेकिन दीदी की टीएमसी पार्टी के द्वारा भाजपा के अरमानों के साथ 'खेला' हो गया। हालांकि पार्टी 3 से 76 सीट जीतने में कामयाब रही। बंगाल के बाद बीजेपी ने असम में 43.81 करोड़ रुपये पार्टी के प्रचार में खर्च किए। इस राज्य में बीजेपी पुनः सत्ता में काबिज हुई। 

पार्टी ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में पार्टी के प्रचार-प्रसार में अच्छी-खासी रकम को खर्च किया और जहां पहले भाजपा की एक भी सीट नहीं हुआ करती थी वहां 4 सीटों को जीतने में सफल रही। भाजपा को राज्य में सिर्फ 2.6 प्रतिशत मत मिले थे।

केरल में जहां एलडीएफ अपनी सत्ता बचाने में सफल रही, लेकिन बीजेपी को यहां मायूसी हाथ लगी। चुनाव प्रचार में 29.24 करोड़ रुपये खर्चने के बावजूद  पार्टी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। पुदुचेरी में भी बीजेपी को फायदा हुआ। 

विभिन्न दलों की ओर से सौंपे गए खर्च को ब्योरे को निर्वाचन आयोग सार्वजनिक किया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सौंपे गए खर्च के ब्योरे के मुताबिक उसने पश्चिम बंगाल में भाजपा से कुछ ज्यादा 154.28 करोड़ रुपये खर्च किए है।

Web Title: bjp spent rs 252 crore on campaigning in five states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे