भाजपा ने देश का ‘‘अपमान’’ करने वाले कार्टून का सम्मान करने पर ललितकला अकादमी की आलोचना की

By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:02 IST2021-11-13T23:02:22+5:302021-11-13T23:02:22+5:30

BJP slams Lalit Kala Akademi for honoring cartoons that "insult" the country | भाजपा ने देश का ‘‘अपमान’’ करने वाले कार्टून का सम्मान करने पर ललितकला अकादमी की आलोचना की

भाजपा ने देश का ‘‘अपमान’’ करने वाले कार्टून का सम्मान करने पर ललितकला अकादमी की आलोचना की

कोच्चि, 13 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल ललित कला अकादमी द्वारा उस कार्टून का सम्मानजनक उल्लेख किए जाने के फैसले की शनिवार को निंदा की, जिसे भगवा पार्टी ने देश को अपमानित करने वाला बताया है।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने अकादमी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग देश का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं, तो देश से प्रेम करने वाले बिना सोचे इसका विरोध करेंगे।

अकादमी ने कुछ दिन पहले अनूप राधाकृष्णन के एक कार्टून को सम्माननीय उल्लेख के लिए चुना था। कार्टून में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को एक कोविड-19 चिकित्सा शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए दिखाया गया है जिसमें भारतीय प्रतिनिधि को नारंगी शॉल ओढ़े एक गाय के रूप में चित्रित किया गया है।

सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘सत्ता पर काबिज लोगों को इस प्रकार के अन्याय पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए अन्यथा इसे रोकने के लिए लोगों को हस्तक्षेप करना होगा।’’

अकादमी के अध्यक्ष नेमोम पुष्पराज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रसिद्ध कार्टूनिस्टों की एक प्रतिष्ठित जूरी ने पुरस्कार के लिए कार्टून का चयन किया था और ‘‘इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। इससे पहले, अकादमी ने एक ऐसे कार्टून के लिए एक पुरस्कार दिया था जिसमें हमारे मुख्यमंत्री की आलोचना की गई थी।"

वलापद के दिनराज ने अपने कार्टून 'राजा और महाराजा' के लिए अकादमी का राज्य कार्टून पुरस्कार 2019-20 जीता है। राधाकृष्णन और रतीश रवि के कार्टून को सम्माननीय उल्लेख के लिए चुना गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP slams Lalit Kala Akademi for honoring cartoons that "insult" the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे