भाजपा ने कहा- 'एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे, बदलाव की कोई योजना नहीं है', अजित पवार के 'मुख्यमंत्री' वाले बयान से शिंदे खेमे में मची थी खलबली

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 6, 2023 08:31 AM2023-07-06T08:31:35+5:302023-07-06T08:37:50+5:30

भाजपा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए साफ किया है कि मुख्यमंत्री की गद्दी पर एकनाथ शिंदे की मौजूदगी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार के लिए बेहद आवश्यक है।

BJP said- 'Eknath Shinde will remain CM, there is no plan for change', Ajit Pawar's 'Chief Minister' statement created panic in Shinde camp | भाजपा ने कहा- 'एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे, बदलाव की कोई योजना नहीं है', अजित पवार के 'मुख्यमंत्री' वाले बयान से शिंदे खेमे में मची थी खलबली

भाजपा ने कहा- 'एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे, बदलाव की कोई योजना नहीं है', अजित पवार के 'मुख्यमंत्री' वाले बयान से शिंदे खेमे में मची थी खलबली

Highlightsभाजपा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों को किया खारिज भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की गद्दी पर शिंदे की मौजूदगी गठबंधन सरकार के लिए आवश्यकभाजपा फड़नवीस, शिंदे और पवार की "तिकड़ी" बनकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेगी

मुंबई: महाराष्ट्र की सत्ता में हुए बड़े बदलाव और अजित पवार के साथ एनसीपी के विधायकों के शिंदे-फड़नवीस सरकार में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में लग रहे मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों पर भाजपा ने साफ कर दिया है कि मौजूदा स्थिति में इस तरह का कोई विचार नहीं है और मुख्यमंत्री की गद्दी पर एकनाथ शिंदे की मौजूदगी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी गठबंधन वाली इस सरकार के लिए बेहद आवश्यक है।

दरअसल बीते रविवार को बदले घटनाक्रम में जिस तरह से एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की इच्छा के विरूद्ध जाकर राजभवन में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, उसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल थी कि सरकार में अजित पवार के एनसीपी गुट के शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे की सीएम पद से विदाई हो सकती है लेकिन बीते बुधवार को भाजपा नेताओं ने साफ किया कि फिलहाल एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव फड़नवीस, शिंदे और पवार की "तिकड़ी" बनकर लड़ेगी।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा का निशाना महाविकास अघाड़ी है, जिसमें एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन भाजपा के खिलाफ दम ठोंक रहा है। भाजपा अघाड़ी को शिंदे, फड़नवीस और पवार के जरिये सियासी चोट देने के प्रयास में करना चाहती है और 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव इसी तिकड़ी के बल पर लड़ना चाहती है।

इस मामले में पेंच तब फंस गया, जब डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार को यह कह दिया कि वह भी किसी दिन मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके बाद से उठे सियासी बवंडर पर भाजपा सूत्र ने कहा, "जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीएम बनना चाहते हैं तो भला वो और क्या कह सकते हैं।”

महाराष्ट्र भाजपा का एक धड़ा अजित पवार के सरकार में शामिल होने और एनसीपी तोड़न से खुश है क्योंकि उसे उम्मीद है कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के मजबूत मराठा वोटबैंक में सेंधमारी करेंगे, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। वैसे भाजपा के पास मराठा नेता के तौर पर राधाकृष्ण विखे पाटिल हैं, जो साल 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन पाटिल पार्टी के लिए मराठा वोटों की सेंधमारी करने में नाकामयाब रहे और भाजपा की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।

वहीं अब अजित पवार के भाजपा खेमे में आने से पार्टी को उम्मीद है कि वो शरद पवार के मराठा वोटों पर मजबूत पकड़ को ढीला करने का प्रयास करेंगे और इसका सीधा लाभ भाजपा को 2024 के आम चुनाव में होगा। 

Web Title: BJP said- 'Eknath Shinde will remain CM, there is no plan for change', Ajit Pawar's 'Chief Minister' statement created panic in Shinde camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे